








जयपुर Abhayindia.com महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के तहत जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्थानीय शिकायत समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करने के निर्देश जारी किये हैं।
सदस्य सचिव, स्थानीय शिकायत समिति एवं उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश डोगीवाल ने बताया कि स्थानीय शिकायत समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं पात्र आवेदक तय प्रारूप में अपना आवेदन 29 सितम्बर 2023 तक कार्यालय उपनिदेशक महिला अधिकारिता, कमरा नंबर 206, जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रस्तुत कर सकते हैं।





