







जयपुर abhayindia.com प्रदेश मानसून की विदाई का वक्त अब नजदीक आ गया है। लेकिन, अपने अंतिम चरण में मानसून अगले 10 दिनों तक सक्रिय रहेगा। खासतौर से बीकानेर और जोधपुर संभाग में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आमतौर पर 17 सितंबर से बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों से मानसून के लौटने की प्रक्रिया शुरू होती है। रविवार को एक और कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर सिस्टम) बंगाल की खाड़ी और लगने वाले आंध्रप्रदेश के तट पर बन गया है। इसके प्रभाव के चलते एक बार पुन: प्रदेश के ऊपर मानसून ट्रफ और पूर्वी हवाएं प्रभावी होंगी। इससे 15 से 18 सितंबर के दौरान बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, आगामी एक सप्ताह के दौरान पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर सम्भाग के जिलों में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की सम्भावना बनी रहेगी।



