जयपुर abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के चलते प्रदेश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए राज्य सरकार की ओर से डीए के एरियर को स्थगित करने को लेकर चल रहे कयास के बीच उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है।
पायलट ने शनिवार को न्यूज चैनल आज तक से बातचीत के दौरान साफतौर पर ये संकेत दिया कि डीए के एरियर को स्थगित किया जा सकता है। चैनल ने सचिन पायलट से सवाल किया था कि क्या यूपी की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार ऐसा कोई निर्णय करेगी।
ट्विटर पर RBSE 10वीं का छात्र बोला- परीक्षा रद्द कर सबको पास कर दो, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने दिया ये जवाब
इस पर उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा कि निश्चित तौर पर अभी जो हालात बने हुए हैं, उन्हें देखते हुए यह समय किसी को खुश करने का नहीं है। अभी समय लोगों को बचाने का है। लॉकडाउन भी कोई करना नहीं चाहता था, लेकिन करना पड़ा है, यह सब लोगों की सुरक्षा के लिए ही करना पड़ा है।
Rajasthan Lockdown : डीए के एरियर को स्थगित करने को लेकर यहां तक पहुंचा मामला, अब सीएमओ…
उपमुख्यमंत्री पायलट ने एक अन्य सवाल में कहा कि केन्द्र सरकार को चाहिए कि वो इस महामारी से निपटने के लिए राज्यों को आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराए। जहां तक सैंपल टेस्टिंग किट की बात है तो अच्छी गुणवत्ता वाले किट सभी राज्यों को जल्द ही मिलने चाहिए।