Wednesday, January 29, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : 16 जिलों में 18 अप्रैल तक हीट वेव का अलर्ट

राजस्‍थान : 16 जिलों में 18 अप्रैल तक हीट वेव का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में गुरुवार को आंधी, बूंदाबांदी का दौर चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हो गई। इससे लोगों ने भी गर्मी से कुछ राहत महसूस की। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी के तेवर अब एक बार फिर तीखे होने वाले है। विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में 18 अप्रैल तक लू (हीट वेव) का अलर्ट जारी किया है। इनमें बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालवाड़, कोटा जिले शामिल हैं।

विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो दिन से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। राज्य के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर संभाग में कई जगह आंधीबारिश और ओले गिरने से तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया था। इस विक्षोभ का प्रभाव आज प्रदेश में खत्म हो गया, इससे शुक्रवार को मौसम साफ रहने के आसार है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular