Sunday, January 12, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : 16 से सरकार मनाने जा रही है जश्‍न, सुनिधि चौहान...

राजस्‍थान : 16 से सरकार मनाने जा रही है जश्‍न, सुनिधि चौहान के कार्यक्रम में राहुल होंगे गेस्‍ट, 28 तक चलेगा जश्‍न

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल की चौथी वर्षगांठ पर जश्‍न मनाने जा रही है। प्रदेशभर में जश्‍न का दौर 16 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक चलेगा। आपको बता दें कि 17 दिसम्बर को कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होंगे। इसकी पूर्व संध्या पर 16 दिसम्बर की शाम जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान लाइव म्युजिक परफॉर्मेंस देंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा से निकलकर इस कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा समेत गहलोत मंत्रिपरिषद सदस्य और पीसीसी पदाधिकारी प्रोग्राम में मौजूद रहेंगे। अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार, 17 दिसम्बर को भारत जोड़ो यात्रा नहीं निकाली जाएगी। राहुल गांधी दौसा जिले में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं। इस बीच, मुख्‍यमंत्री गहलोत भी 17 दिसम्बर को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और सरकार के चार साल का लेखाजोखा जनता के सामने रखेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी और सरकार की ओर से भी प्रेस वार्ता की जाएंगी। 17 से 28 दिसंबर तक राजस्थान के सभी जिलों में प्रोग्राम होंगे। जिसमें कांग्रेस सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और 4 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर मंत्रीविधायक जाएंगे। विकास के कामों को गांवढाणी तक पहुंचाया जाएगा।

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी जिला कलेक्टर्स और विभागों के सचिवों को अलगअलग आदेश जारी कर चार साल के प्रोग्राम की तैयारियां करने को कहा है।

सभी जिला प्रभारी मंत्री अपनेअपने जिला मुख्यालय पर विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी में सभी प्रमुख विभागों की ओर से जिले में कराए गए विकास कार्यों को दिखाया जाएगा। विकास के कामों से लोगों को मिले फायदे के आंकड़े भी बताए जाएंगे। 3 दिन तक जिले के प्रभारी मंत्री प्रेस कांफ्रेंस कर उपलब्धियां बताएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular