Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान : 18 हजार सहकारी संस्थाओं के होंगे चुनाव, ये रहेगा कार्यक्रम...

राजस्‍थान : 18 हजार सहकारी संस्थाओं के होंगे चुनाव, ये रहेगा कार्यक्रम…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश में स्थानीय निकायों के बाद अब जहां पंचायत चुनाव तथा इसके साथ ही सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराने के लिए सरकारी स्‍तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि राज्‍य सरकार के निर्देश पर सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने सहकारी समितियों के चुनाव की तैयारी तेज कर दी है।

प्रदेश में करीब की 18 हजार सहकारी संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में करवाए जाएंगे। इनमें से कई संस्थाओं के चुनाव राजनीतिक कारणों से अटके हुए थे। इसके कारण इन सहकारी संस्थाओं का जिम्मा निर्वाचित प्रतिनिधियों के हाथ में होने की बजाय प्रशासकों के हाथ में था। अब सरकार के निर्देश पर आगामी जून से पहले सभी सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि राजस्‍थान में चुनाव योग्य पंजीकृत सहकारी संस्थाओं की संख्या करीब 25 हजार है। इनमें से 18 हजार समितियों में चुनाव करवाए जाने हैं।

यह रहेगा पूरा कार्यक्रम

दिसंबर-जनवरी माह में चुनाव का प्रथम चरण होगा।

प्रथम चरण में करीब 1500 सहकारी समितियों के चुनाव होंगे।

प्रथम चरण में प्राथमिक सहकारी समितियों के चुनाव होंगे।

चुनाव का दूसरा चरण फरवरी माह से शुरू होगा।

दूसरे चरण में छह हजार सहकारी समितियों के चुनाव होंगे।

इस चरण में ग्राम सेवा सहकारी समितियों और क्रय-विक्रय समितियों के चुनाव होंगे।

इसी चरण में जिला सहकारी हॉलसेल भण्डार के चुनाव भी होंगे।

तीसरा चरण मई माह से शुरू होगा।

इसमें 10 हजार से ज्यादा प्राथमिक दूग्ध सहकारी समितियों के चुनाव होंगे।

जिला दुग्ध उत्पादक संघ और आरसीडीएफ के चुनाव भी होंगे।

बीकानेर : रानी बाजार के इस क्षेत्र में पहुंची पुलिस, पढ़े पूरी खबर

24 दिसंबर तक राजस्थान की जेल में ही रहेंगी बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस! कांग्रेस नेता ने कहा …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular