







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस की पहली सूची में ऐसे विधायकों को भी इस बार टिकट मिल जाएगी जिनके नाम इसी मौजूदा सरकार से सीधा मोर्चा लेने वालों में शामिल रहे हैं। आपको बता दें कि आज नई दिल्ली में प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं सचिन पायलट के साथ हूं। पायलट मेरे साथ हैं। हम सब पुरानी बातें भूल चुके हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने किसी भी एक प्रत्याशी (पायलट समर्थक) का विरोध नहीं किया है। गहलोत के इस बयान के बाद यह माना जा रहा है कि पायलट समर्थक विधायकों को पुन: टिकट मिल जाएंगे। हालांकि, पहली सूची में काफी हद तक इसे लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।
प्रेसवार्ता में सीएम गहलोत ने मोदी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि देश में क्या हो रहा है? किसी भी पार्टी की सरकार को, जिस तरह से न्यायपालिका पर दबाव बनाया जा रहा है, ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है, लोकतंत्र में यह तरीका उचित नहीं कहा जा सकता।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यशैली के कारण जिस दिशा में देश जा रहा है वो लोकतंत्र के लिए खतरा है। गहलोत ने कहा कि चुनावी राज्यों में आचार संहिता लगे होने के बावजूद भी विपक्षी दलों के नेताओं पर रेड कार्रवाई हो रही है। इन सब कार्रवाइयों को पूरा देश बेबस होकर देख रहा है।





