जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर अब राजनीतिक गर्मी का दौर शुरू होने जा रहा है। चुनावी रण जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपने दिग्गज नेताओं के दौरे तय कर दिए हैं। इस क्रम में सबसे पहले राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे 16 नवंबर चूरू जिले के तारानगर में अपनी पहली चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद वे नोहर और सादुलशहर में भी जनसभाएं करेंगे।
राहुल के बाद प्रियंका गांधी 17 नवंबर को सागवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में सभाओं को संबोधित करेंगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 18 को भरतपुर के वैर और अलवर जिले के तिजारा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
इधर, भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। वे बायतू में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार 15 को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा में भी राजस्थान में रहेंगे और पूर्वी राजस्थान में सभाओं को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह 16 नवंबर को टोंक जिले में आएंगे।