Thursday, April 24, 2025
HometrendingRajasthan Eletion : प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को दी गई आदर्श आचार संहिता...

Rajasthan Eletion : प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को दी गई आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु आदर्श आचार संहिता की पालना, जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127- क के प्रावधानों के अन्तर्गत पम्पलेटों, पोस्टरों, इत्यादि के मुद्रण पर नियंत्रण के संबंध में बुधवार को बैठक का आयोजन हुआ। जिला परिषद में आयोजित बैठक में जिले के प्रिंटिंग प्रेस संचालक मौजूद रहे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) मोहम्मद अबू सुफियान चौहान ने कहा कि बैठक में प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को आदर्श आचार संहिता एवं एमसीएमसी कमेटी के विधिक प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही अवगत करवाया गया कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पेम्पलेट्स अथवा पोस्टर का मुद्रण या प्रकाशन नहीं करेगा अथवा मुद्रित या प्रकाशित नहीं करवायेगा जिसके मुख पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाशक का नाम व पता न लिखा हो।

उन्होंने कहा कि प्रकाशक के पहचान की घोषणा मय दो पहचान वाले व्यक्तियों द्वारा सत्यापित डुप्लीकेट प्रतियों में हो एवं दस्तावेज के मुद्रण पश्चात मुद्रक द्वारा दस्तावेज की एक प्रति के साथ उक्त घोषणा की प्रति मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी गयी हो। आयोग के आदेशों का उल्लघंन कर्ताओं के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular