







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अलर्ट मोड पर है। इसी बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से गठित प्रदेश कोर कमेटी की पहली रविवार शाम को पार्टी के वॉर रूम में हुई, जो देर रात तक चली।
इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल ने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा की है और सभी नेताओं को आपसी समन्वय से कम करने के निर्देश दिए। साथ ही जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश के लिए किए गए सर्वे की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा जिला और ब्लॉक स्तर पर भी पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियां तेज करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर और सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को लेकर जनता के बीच मिल रहे रेस्पॉन्स से वेणुगोपाल को अवगत करवाया। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बैठक में अपनी बात रखी।
बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के.सी. वेणुगोपाल, कमेटी के कन्वीनर और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी,कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश, केबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल और पूरे डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल हुए।



