Sunday, May 19, 2024
Hometrendingखेल:साइक्लिंग प्रतियोगिता में राजस्थान का दबदबा, छह स्वर्ण, तीन रजत और दो...

खेल:साइक्लिंग प्रतियोगिता में राजस्थान का दबदबा, छह स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com 72वीं राष्ट्रीय ट्रेक साइक्लिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की जूनियर टीम ने परचम लहराया। प्रतियोगिता में टीम ने 6 स्वर्ण पदक, 3 रजत और 2 कांस्य पदक हासिल किए है।

विजेता बनने के बाद आज बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर टीम का खेल प्रेमियों ने अभिनंदन किया। प्रशिक्षक किशन पुरोहित के अनुसार नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ 4 किमी टीम परसुट का स्वर्ण पदक जीतकर बीकानेर एवं राजस्थान का नाम देश में रोशन किया है। रिकॉर्ड धारी टीम का हिस्सा बीकानेर के विनोद गाट, महेंद्र सारण, गणेश बेनीवाल और मुकेश कस्वा थे । रेलवे स्टेशन पर खिलाडिय़ों एवं कोच श्रवण डूडी, राधेश्याम बिश्नोई, हर्षवर्धन जोशी का खेल प्रेमियों ने स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला साईकिल संघ के सचिव गौरीशंकर खत्री,खेल सचिव ओमप्रकाश जाट अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी दयालाराम सारण, कोच श्रवण कुमार भांभू, रामनारायण चौधरी, जितेंद्र चौधरी दिलीप कस्वां, राजूराम फौजी, बाबू लाल, रामदयाल सारण, बालेश, शिवरतन, सूरजमल, साइक्लिंग कोच किसन कुमार पुरोहित, डॉ. अनन्त जोशी, सिस्टर निवेदिता के डॉ. रितेश, पहलवान धर्माराम गाट, हरिराम चौधरी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। करमीसर बीकानेर में मोनिका गाट, दिनेश जाट एवं कोच का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि हेमाराम चौधरी, सुरेन्द्र कुकणा,मघाराम, जाट महासभा के अध्यक्ष एवं भारतीय रेलवे टीम के कोच राजेन्द्र विश्नोई, सुरेश विश्नोई, अशोक पारीक, हरीश आदि शामिल हुए। आपको बता देंं कि मोनिका गाट ने सिल्‍वर मेडल जीता था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular