Wednesday, May 14, 2025
Homeराजस्थानराजस्‍थान : नौ जिलों में अगले तीन दिन तक कोल्ड वेव, चार...

राजस्‍थान : नौ जिलों में अगले तीन दिन तक कोल्ड वेव, चार जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट        

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ रही है। प्रदेश के 15 से अधिक शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, मौसम विभाग ने 25 से 27 जनवरी तक बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, भरतपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है।

विभाग ने सोमवार को श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिलों में कहीं कहीं घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि सर्द हवाएं ठंड बढ़ा सकती हैं। शीत दिन की स्थिति में रात के साथ-साथ दिन में भी ठंड का अहसास अधिक रहेगा।

विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से एक पश्चिमी विक्षोभ गुजरने से राज्य में उत्तरी हवाओं का प्रभाव शुरू हो चुका है। आगामी तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular