Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में मंगल को जाएगा सीएम का ऐलान, एक दर्जन विधायक बनेंगे...

राजस्‍थान में मंगल को जाएगा सीएम का ऐलान, एक दर्जन विधायक बनेंगे मंत्री

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में नए मुख्‍यमंत्री का ऐलान मंगलवार को हो जाएगा। भाजपा ने मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े शामिल होंगे। इस बैठक के दौरान मुख्‍यमंत्री का चेहरा तय हो जाएगा। इस बीच, मुख्‍यमंत्री के चेहरे के सवाल पर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान सामने आया है। राठौड़ ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिले हैं। उनका चेहरा ही हमारी पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा है। उसके बाद भी अगर कोई सोचता है कि मेरे चेहरे से पार्टी को वोट मिले हैं तो वह मुगालते में जरूर रह सकता है, लेकिन यह सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे भी किसी को बुलाना और अपने समर्थन के लिए कहना भाजपा की संस्कृति नहीं है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री राजे से विधायकों की मुलाकात के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि वसुंधरा राजे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दो बार मुख्यमंत्री रही हैं। वरिष्ठ नेताओं से जीते हुए जनप्रतिनिधि लगातार मुलाकात कर रहे हैं। वह पार्टी कार्यालय भी आते हैं। ऐसे में यह एक सामान्य मुलाकात है।

एक दर्जन मंत्री लेंगे शपथ

भाजपा की विधायक दल की बैठक में नेता के चयन के बाद राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इसके बाद 15 दिसंबर को जयपुर में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है। जिसमें मुख्यमंत्री के साथ लगभग एक दर्जन मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular