जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में चुनावी साल में आंदोलन का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में निजी बस संचालकों ने भी अपनी मांगों को लेकर विरोध के स्वर तेज कर दिए हैं। बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के बैनर तले बस ऑपरेटर्स ने हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत सोमवार रात 12 बजे से निजी बसें नहीं चलेंगी। इस हड़ताल में प्रदेश की 30 हजार निजी बसें शामिल होने की संभावना है। हड़ताल के मद्देनजर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
आपको बता दें कि निजी बस ऑपरेटर्स की ओर से 12 सितंबर से चक्का जाम हड़ताल के बाद यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। हड़ताल की चेतावनी के बाद बस ऑपरेटर्स ने बुकिंग करना बंद कर दी है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि रात 12 बजते ही बसों को रोक दिया जाएगा। हड़ताल में स्टेज कैरिज, लोक परिवहन, ग्रामीण सेवा, स्लीपर कोच, कांट्रेक्ट कैरिज, स्कूल बस सभी श्रेणी की 30 हजार बसें शामिल होंगी।
जयपुर संभाग अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि लोक परिवहन, स्टेज कैरिज, नगरीय सहित सभी श्रेणी के परमिट 12 साल के लिए करने, नई बस में बैठक क्षमता की बाध्यता को समाप्त करने, ग्रामीण सेवा की बसों को टैक्स फ्री करने, विधानसभा चुनाव में बस अधिग्रहण पर रीट परीक्षा के समान राशि देने सहित 21 मांगें रखी हैं।