








जयपुर abhayindia.com लोकसभा चुनाव में भारी सफलता से उत्साहित प्रदेश भाजपा अब गहलोत सरकार के खिलाफ हर मोर्चे पर असफल रहने का आरोप लगाते हुए आंदोलन शुरू करने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए मंगलवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में आंदोलन की रणनीति तय कर ली गई है।
इस बैठक में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी सहित प्रदेश भाजपा के कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहे। बैठक में खींवसर तथा मंडावा विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद होने वाले उपचुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। खींवसर तथा मंडावा विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव की जिम्मेदारी गुलाबचंद कटारिया तथा राजेंद्र राठौड़ को दी गई। बताया जा रहा है कि 14 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन की विधिवत घोषणा की जाएगी।
उक्त बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, इसलिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा जिला मुख्यालयों पर आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 10 जून को बैठक है। इसमें प्रदेश पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है। इसके बाद जयपुर में 14 जून को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी।
बीकानेर रेंज में पुलिस के आला अफसर के खिलाफ संगीन आरोपों के परिवाद की खबर से मची हलचल
राजस्थान कांग्रेस : बड़े फेरबदल की तैयारी, करारी हार के बाद अब कार्यकर्त्ताओं में ऐसे भरेंगे जोश….





