








जयपुर। राजस्थान में सोमवार को 269 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। जबकि 255 कोरोना मरीजों को कोरोना मुक्त होने पर अस्पतालों से छुट्टी भी मिल गई है। राज्य में सोमवार को पाली, भरतपुर व जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए।
राजस्थान के पाली जिले में सोमवार को सबसे ज्यादा 52 केस सामने आए। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 517 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही कोरोना से अब तक जिले में 7 जनों की मौत भी हो चुकी है। जबकि 19 जनों को पॉजिटिव से नेगेटिव होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
राजस्थान में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 67.26 प्रतिशत

वही बारां शहर के तालाबपाड़ा क्षेत्र में सोमवार को 27 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। कोटा से सुबह मिली जांच रिपोर्ट के अनुसार 27 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
आग में घी डालने का काम कर रही है मोदी सरकार – गोपाल गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री राजे के खिलाफ दुष्प्रचार, लेकिन जनता उनके साथ : महावीर रांका
बीकानेर : अभी पेड़ों को संरक्षण की जरुरत, करें परवाह : रांका





