




मुंबई Abhayindia.com महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को एक बार फिर ‘अजान‘ के लिए लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध लगाने की अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि वो महाराष्ट्र में कोई दंगा नहीं चाहते हैं। मनसे प्रमुख ने स्पष्ट किया कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की उनकी मांग अजान के विरोध से नहीं जुड़ी है और कहा कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है।
राज ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया, लेकिन अगर आप (मुसलमान) नमाज लाउडस्पीकर पर करते हैं, तो हम भी इसके लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। राज ठाकरे ने कहा कि मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है।
आपको बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हाल ही में महाराष्ट्र में शिवसेना–एनसीपी–कांग्रेस सरकार को 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का ‘अल्टीमेटम‘ दिया था। ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि यदि मस्जिदों से लाउडस्पीकर नही हटा तो वो इन धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएंगे। राज ठाकरे पांच जून को उत्तरप्रदेश के अयोध्या का दौरा भी करने वाले हैं।
इधर, इस मामले पर संजय राउत ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुएकहा है कि राज ठाकरे ‘‘नया हिंदू ओवैसी’’ है और उनकी पार्टी को ‘‘नई हिंदुत्व AIMIM’’ है। इसके अलावा उन्होंने लाउडस्पीकर हटाने की मांग के पीछे बीजेपी की साजिश बताया है। वहीं, मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने राज ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि उनके बयान चुनाव तक आएंगे। सरकार ऐसी स्थिति को संभालने के लिए काम कर रही है।
राजस्थान कांग्रेस : सदस्य बनाने थे 50 लाख, बनाए 29 लाख, दो मंत्री और तीन विधायक रहे टॉप…
राजस्थान : बीकानेर सहित पांच जिलों में एक बार फिर हल्की बारिश और अंधड़ का अलर्ट
ओवैसी की पार्टी की राजस्थान में एंट्री, 35 सीटों पर नजर, रिटायर्ड नौकरशाह संभाल सकते हैं कमान…
सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस की इमरजेंसी मीटिंग, पीके ने दिया प्रेजेंटेशन…





