Sunday, September 8, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में आज भी बारिश का अलर्ट जारी, 20 के बाद बनेगा...

राजस्‍थान में आज भी बारिश का अलर्ट जारी, 20 के बाद बनेगा नया सिस्‍टम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। हालांकि, प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों में मानसून धीमा पड गया है। इसके बावजूद मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

विभाग के अनुसार, 20 जुलाई के बाद बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम बन रहा है। इसके चलते आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन अभी दक्षिणी हिस्से निकल रही है। इसे देखते हुए दक्षिणी क्षेत्र में बारिश का दौर जारी रहने के आसार है। वहीं, गुरुवार को कोटा, उदयपुर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, सिरोही, जालौर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह विभाग ने अगले तीन घंटे के दौरान टोंक सहित आसपास के जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चल सकती है। विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की में व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता हैं। विभाग की सलाह है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular