Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingराजस्‍थान के 6 संभागों में रविवार को बारिश का अलर्ट

राजस्‍थान के 6 संभागों में रविवार को बारिश का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में रविवार से बारिश का दौर शुरू हो रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह संभागों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर तथा भरतपुर संभाग में बारिश की संभावना है। वहीं, 12 सितम्बर को भी बारिश का दौर जारी रहने के आसार है। इधर, बीकानेर संभाग में हालांकि हल्‍के बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

इधर, झालावाड़ जिले में शनिवार को सबसे अधिक बारिश हुई। जिले के पचपहाड़ तहसील क्षेत्र में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, कोटा संभाग में ही बिजली गिरने से चार जनों की अकाल मौत हो गई। एक की भीलवाड़ा में मौत हुई। हीं अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने दो जनों की मौत हो गई। वहीं दो जने गंभीर रूप से झुलस गए। मनोहरथाना के दांग पुरा थाना क्षेत्र के मनपसर गांव निवासी रामनरेश पुत्र बीरम चंद गुर्जर उम्र 33 की बिजली गिरने से मौत हो गई। उसकी पत्नी संतोष बाई गम्भीर झुलस गई।

सीएम गहलोत को एक बार फिर याद आया ‘वो संकटकाल’, कहा- वरना मेरी जगह कोई दूसरा मुख्‍यमंत्री होता…

बीकानेर : मिलावटी दूध के कारोबार का भंडाफोड़, ‘वे पाउडर’ के 25 कट्टे, तेल के 34 टिन बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular