








बीकानेरAbhayindia.com रेल में बिना टिकट सफर करना भारी पड़ रहा है। रेलवे ऐसे यात्रियों से जुर्माना वसूल रहा है।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल के निर्देशानुसार बीकानेर को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों की टीम ने बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में और बीकानेर- सूरतगढ़, सूरतगढ़-चूरू, चूरू-बीकानेर खंडों पर अभियान चलाते हुए बेटिकट यात्रियों,बिना मास्क के सफर करने वालों, गंदगी फैलाने और धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा के कुल 214 मामले पकड़े, इनसे अतिरिक्त किराया व जुर्माना सहित 1 लाख 08 हजार 895 रुपए वसूले।





