Thursday, April 24, 2025
Hometrendingरेलवे: यह एक्सप्रेस पहुंचा रही है देश के राज्यों तक ऑक्सीजन, कल...

रेलवे: यह एक्सप्रेस पहुंचा रही है देश के राज्यों तक ऑक्सीजन, कल सुबह तक पार करेगी 450 मीट्रिक के आंकड़े…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

दिल्ली/जयपुर.abhayindia.com देश के अलग-अलग राज्यों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सपे्रस ट्रेन चला रखी है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए रवाना ऑक्सीजन एक्सप्रेस इस समय अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही है

अतिरिक्त मात्रा में ऑक्सीजन लेने के लिए लखनऊ से आज रात एक और ट्रेन बोकारो के लिए रवाना हो सकती है।

कुछ दिन पूर्व ही मुंबई से विशाखापत्तनम के लिए खाली टैंकर लेकर ऑक्सीजन लेने पहली ट्रेन निकली थी। तब से अब तक भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न राज्यों में 302 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सुरक्षित आपूर्ति की है।

इसके अलावा 154 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस अलग-अलग गंतव्य की ओर बढ़ रही हैं। भारतीय रेलवे ने जीवन रक्षक ऑक्सीजन की सभी इच्छुक राज्यों में आपूर्ति की चुनौती स्वीकार की है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ऑक्सीजन के चार टैंकर लेकर रवाना हुई एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आज दिल्ली पहुंचने की संभावना है।

महाराष्ट्र के लोगों के लिए गुजरात के राजकोट, हापा से 3 टैंकरों में 44 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर निकली ट्रेन आज मुंबई के नजदीक कलंबोली पहुंच गई।

एक अन्य ट्रेन पांच टैंकरों में 90 मीट्रिक टन ऑक्सीजन (5 टैंकरों में) लेकर झारखंड के बोकारो से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस के कल तड़के लखनऊ पहुंचने की संभावना है।

लखनऊ से एक अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस अतिरिक्त ऑक्सीजन लेने के लिए बोकारो के लिए जल्द ही रवाना होगी।

भारतीय रेलवे सभी राज्य सरकारों से ऑक्सीजन ढुलाई के लिए मिलने वाले अनुरोध पर सक्रियता से कदम उठा रहा है और अतिरिक्त ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular