Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingरेलवे : यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर चलेगी, हादसे के बाद...

रेलवे : यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग पर चलेगी, हादसे के बाद बदला रुट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुर द्वार मंडल पर गुरुवार शाम को ट्रेन संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रेल यातायात प्रभावित है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इसमें मुख्य तौर पर ट्रेन संख्या 15632, गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस जो 13 जनवरी को गुवाहाटी से रवाना होगी, यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग न्यू कूचबिहार-माथा भंगा एवं रानीनगर जलपाईगुड़ी होकर संचालित की जाएगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 15910, लालगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 11 को लालगढ़ से रवाना हुई है, यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी, रानीनगर जलपाईगुड़ी, धुपगुरी, न्यू कूचबिहार, मंडामरी, डालगांव, हसीमारा एवं अलीपुरद्वार जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू माल जंक्शन अलीपुरद्वार एवं सामुक्ताला रोड जंक्शन होकर संचालित की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular