Thursday, April 24, 2025
Hometrendingरेलवे : ट्रेनों में लगाए अस्थायी कोच, मिलेगी यात्रियों को राहत...

रेलवे : ट्रेनों में लगाए अस्थायी कोच, मिलेगी यात्रियों को राहत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रीभार अधिक होने के कारण रेलवे ट्रेनों में अस्थायी कोच की बढ़ोतरी कर रहा है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04709/04710, बीकानेर-पुरी स्पेशल 21 से 28 नवंबर को एवं पुरी से 24 नवंबर एवं 01 दिसंबर को 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-में बीकानेर से 18 एवं 25 नवंबर को तथा कोलकाता से 19 एवं 26 को 02 द्वितीय शयनयान कोच,
ट्रेन संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा में बीकानेर से 15 से 29 नवंबर तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 16 से 30 नवंबर तक 02 द्वितीय शयनयान कोच,

ट्रेन संख्या 04817/04818, भगत की कोठी-दादर ट्रेन भगत की कोठी से 15 से 29 नवंबर तक एवं दादर से 16 से 30 नवंबर तक 01 द्वितीय शयनयान कोच,
अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- में अजमेर से 13 से 30 नवंबर तक एवं बान्द्रा से 14 नवंबर से 01 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान कोच की अस्थायी बढ़ोत्तरी की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular