







बीकानेर Abhayindia.com दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बिलासपुर मण्डल पर रूपोंद-झलवारा रेलखण्ड के मध्य तीसरी लाईन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर कई ट्रेनें रद्द रहेगी। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 20471, बीकानेर-पुरी रेलसेवा 12 दिसंबर व 19 दिसंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 20472, पुरी- बीकानेर 15 व 22 दिसंंबर को रद्द रहेगी।



