Saturday, May 18, 2024
Hometrendingरेलवे: शुरू होगी आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें, देखें कहां से कहां तक...

रेलवे: शुरू होगी आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें, देखें कहां से कहां तक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रेल यात्रियों के लिए खुश खबरी! उत्तर पश्चिमी रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए छह स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। मुख्य जनसपम्पर्क अधिकरी गौरव गौड़ के अनुसार इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। यह ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

जोधपुर-दिल्ली 5 फरवरी से…

ट्रेन संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (प्रतिदिन) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 05 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से प्रतिदिन सुबह10:55 बजे रवाना होकर रात 10:10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02443, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर (प्रतिदिन) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 05 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से सुबह 07:05 बजे रवाना होकर शाम 06:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, रामपुरा बेरी, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गुडगांव, दिल्ली कैंट व दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।

जयपुर-गोमती नगर के लिए 5 फरवरी…

ट्रेन संख्या 09715, जयपुर-गामती नगर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को जयपुर से रात 09:05 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:45 गोमती नगर पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09716, गोमती नगर-जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 06 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को गोमती नगर से शाम 04:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07:20 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, खेडली, नदबई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नोज, बिल्हौर, कानपुर अनवरगंज, कानपुर, ऐषबाग व बादशाहनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

उदयपुर-कामाख्या 8 फरवरी से…

ट्रेन संख्या 09709, उदयुपर-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल 08 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार को उदयपुर से शाम 07:00 बजे रवाना होकर चौथे दिन मध्य रात्रि 12:35 बजे कामख्या पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09710, कामाख्या-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक गुरूवार को कामाख्या से शाम 06:30 बजे रवाना होकर चौथे दिन मध्य रात्रि 12:35बजे उदयपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कानपुर अनवरगंज, कानपुर, लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, मनकापुर, गोरखपुर, डोरिया सदर, भाटनी, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगरिया, नौगछिया, कटिहार, बरसोई, किशनगंज, न्यूजलपाइगुडी, डालगॉव, अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यूबोगाईगांव व गोलपारा टाउन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

श्रीगंगानगर-रेवाड़ी 5 फरवरी से…

ट्रेन संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 05 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से अल सुबह 01:45 बजे रवाना होकर दोपहर12:00 बजे रेवाडी पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 05 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक रेवाडी से दोपहर 12:50 बजे रवाना होकर रात 11:45 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में फतोही, हिंदुमलकोट, पंजकोसी, अबोहर, पक्की, मलोट गिदरबाह बुलाना बठिण्डा घाडीबागी शेरगढ़ मनवाला कोटभक्तू बानगी,निहालसिंह रामा,रतनगढ़,कनकवाल,कानावाली,सुखचैन बारागुडा, सिरसा,बाजेकन ,सुचानकोटली, जोधका ,डींग,महुवाला भट्टू खाबरा, कलां मंडी,आदमपुर,जेखोड खेडा,न्यूलिकलां,हिसार सतरोड,मयार, हांसी औरंगनगर जिताखेड़ा,भवानी खेड़ा सुई, भिवानी, मनहेरू,चरखी दादरी ,पटुवास,महेराना, झाडली, सुधराना ,कोसली,नांगल पठानी,जाटूसाना व किशनगढ़ बालावास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

जोधपुर-जैसलमेर 5 फरवरी से…

ट्रेन संख्या 04810, जोधपुर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 05 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक जोधपुर से सुबह 07:05 बजे रवाना होकर दोपहर 12:40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04809, जैसलमेर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 05 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक जैसलमेर से दोपहर 02:00 बजे रवाना होकर रात 07:55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में राई का बाग, फलौदी, रामदेवरा व पोकरन स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

अजमेर-आगरा फोर्ट 5 फरवरी से…

ट्रेन संख्या 02923, अजमेर-आगराफोर्ट प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 05 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक अजमेर से सुबह 06:00 बजे रवाना होकर दोपहर 12:15 बजे आगराफोर्ट पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02924, आगराफोर्ट-अजमेर ट्रेन 05 फरवरी से अग्रिम आदेशों तक आगराफोर्ट से दोपहर 02:50 बजे रवाना होकर रात 10:15 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, खेडली व भरतपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular