Friday, April 26, 2024
Hometrendingरेलवे: बीकानेर-दादर ट्रेन 17 से, मुम्बई, मथुरा तिलकब्रिज के लिए चलेगी तीन...

रेलवे: बीकानेर-दादर ट्रेन 17 से, मुम्बई, मथुरा तिलकब्रिज के लिए चलेगी तीन स्पेशल ट्रेनें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रेल यात्रियों के लिए खुश खबरी! रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसमें मुम्बई, मथुरा व तिलकब्रिज के लिए अब उन्हें प्रतिदिन ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल की ओर से बीकानेर से दादर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 04707, बीकानेर-दादर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से प्रतिदिन सुबह 07:50 बजे रवाना होकर अगले दिन 07:10 बजे दादर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04708, दादर-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक दादर से प्रतिदिन दोपहर 12:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में नोखा, नागौर, मारवाड मुंडवा, मेड़ता रोड, गोटन, राईका बाग, जोधपुर, लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., सोमेसर, रानी, फालना, जवाई बांध, पिण्डवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, कलोल, अहमदाबाद, नदियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मथुरा के लिए 18 जनवरी से…

रेलवे भिवानी व मथुरा के बीच में एक स्पेशल टेन 18 जनवरी से चलाएगा। ट्रेन संख्या 04725/04726, भिवानी-मथुरा-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल 04725, भिवानी-मथुरा प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक भिवानी से प्रतिदिन सुबह 04:55 बजे रवाना होकर दोपहर 12:50 बजे मथुरा पहुंचेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04726, मथुरा-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 18 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक मथुरा से प्रतिदिन दोपहर 01:35 बजे रवाना होकर रात 08:50 बजे बजे भिवानी पहुंचेगी। यह ट्रेन दाणा लाडनपुर, मनहेरू, फतेहगढ़ हरियाणा, चरखी दादरी, पाटुवास महराना, झारली, सुधराना, कोसली, नांगल पठानी, जाटूसाना, किशनगढ बालावास, रेवाडी, बावल, मजरी नांगल, अजरका, खानपुर अहिर, हरसौली, खैरथल, घटला, पडीसल, अलवर, गजिका, ऊंटवाड, रामगढ, जदोली का बास, गोविन्दगढ, झरेदा, बृजनगर, बेदम, डींग, बेहज, गोवर्धन, राधा कुंड, मोरा एवं भूतेश्वर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गंगानगर-तिलकब्रिज 18 से…

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 04727/04728, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रतिदिन रात 08:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09:05 बजे तिलकब्रिज पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक तिलकब्रिज से प्रतिदिन शाम 05:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05:50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

यह ट्रेन फतेहसिंहवाला, सादुलशहर, बुधसिंहवाला, बुगतानवाली, हिरनवाली, जोरकिया, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टिबी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, सादुलपुर, हरपालु, रामपुरा बेरी, लोहारू, सतनाली, ननवान, नांगल डिग्रोटा, महेन्द्रगढ, बोजावास, गुढा केमला, कनीनाखास, दहिना जैनाबाद, रेवाडी, कुम्भावास मुडालिया, खलिलपुर, इच्छापुरी, पटौडी रोड, जटौला जोडी सांपका, ताजनगर, पातली, गढी हरसरू, बसई, धनकोट, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर, दयाबस्ती, विवेकानन्दपुरी, दिल्ली किशनगंज, सदर बाजार, नई दिल्ली एवं शिवाजी ब्रिज स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular