








बीकानेर abhayindia.com उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल पर होली पर्व धुलण्डी के दिन एक शिफ्ट में टिकट आरक्षण केन्द्र खुलेगा।
वरिष्ठ वाणिज्य मडल ्रप्रबंधक अनिल रैना के अनुसार 18 मार्च को (धुलण्डी)को केवल एक शिफ्ट में सुबह 08 बजे से 03:00 बजे तक आरक्षण कार्य होगा।
सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त समय का ध्यान रखते हुए अपना आरक्षण करवाने आरक्षण कार्यालय आए।





