Thursday, January 16, 2025
Hometrendingनिजीकरण के खिलाफ रेल कार्मिक आक्रोशित, 14 सितंबर से मनाएंगे जन-जागरण सप्ताह...

निजीकरण के खिलाफ रेल कार्मिक आक्रोशित, 14 सितंबर से मनाएंगे जन-जागरण सप्ताह…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रेल को निजी हाथों में देने की केन्द्र सरकार की मंशा के खिलाफ रेल कार्मिकों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है।

रेल कर्मचारी संगठन अपने अपने स्तर पर निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन निजीकरण के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाएगी।

रविवार को अलख सागर रोड स्थित यूनियन कार्यालय में इस संबंध में एक बैठक हुई। इसमें ऑल इण्डिया रेलवे मैंस फैडरेशन के देशव्यापी आह्वान पर निजीकरण के खिलाफ जन-जागरण सप्ताह मनाने का निर्णय किया गया।

बीकानेर मंडल में सभी स्टेशनों पर एवं मंडल की सभी शाखाओं पर इस सप्ताह को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच जाकर सफल बनाने के लिए इसकी रूपरेखा तैयार की गई। यूनियन के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि केन्द्र सरकार अपनी हठधर्मिता पर उतर आई है, रेल का निजीकरण करने पर उतारू है, आने वाले समय में आम जनता को इस निजीकरण से होने वाले दुषपरिणाम के बारे में ज्यादा से ज्यादा से जनता को जागरूक करेंगे।

यूनियन की बीकानेर शाखा के सचिव ब्रजेश ओझा ने कहा कि निजीकरण करने के बाद रोजगार बढऩे की बजाय सच्चाई यह है कि भारतीय रेल में पदों की वर्तमान संख्या में भारी कमी होगी। नियमित एवं बेहतर वेतन  एवं सामाजिक सुरक्षा वाला रोजगार पाना एक सपना हो जाएगा।

प्राईवेट कम्पनियां सुरक्षा एवं संरक्षा सुविधा की बजाय कमाई पर ही फोकस करेगी।
लालगढ शाखा सचिव गणेश वशिष्ठ ने बताया कि स्थाई रोजगार को पूर्णतया समाप्त करने का कार्य किया जा रहा है, शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के बदले कार्य नहीं मिलेगा।

नहीं मिलेगी रियायतें…

पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार की ओर से दी जाने वाली रियायतें जिसमें वृद्व महिलाओं, विधार्थियों, स्वतंत्रता सैनानियों, पत्रकार, दिव्यांगों, सैनिकों खिलाडिय़ों, वीरता एवं उत्कृठ प्राप्त नागरिकों सहित कई वर्ग के लोगों को 200 से अधिक प्रकार की रियायत वर्तमान में भारतीय रेलवे टिकट में प्रदान कर रही है। जो कि निजीकरण करने के बाद नहीं मिलेगी।

यहां से आगाज…

जागरुक सप्ताह का आगाज 14 सितंबर को जामसर,लूणकनसर स्टेशन के साथ ही लालगढ़ रेलवे अस्पताल एवं मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में यूनियन कार्यकर्ता सम्पर्क करेंगे। वहीं
15 सितंबर को मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय के मुख्य द्वार पर गेट मीटिंग की जाएगी।

यह हुए शामिल…

यूनियन की बैठक में दीनदयाल, मोहम्मद सलीम कुरैशी, निरंजन आर्य, पवन कुमार, कैलाश नांगल, दिनेश सिंह, मोहम्मद आरिफ, जितेन्द्र विश्वकर्मा, राकेश कुमार कुमावत, सोहन लाल, खेमचन्द गहलोत, मुकुल सहित लालगढ़ एवं बीकानेर शाखा के सदस्य शामिल हुए ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular