








बीकानेरAbhayindia.com सांखला फाटक पर प्रस्तावित अंडरब्रिज की खबरों के बीच में रेलवे ने साफ किया है कि इस मामले में उनसे इस संबंध में किसी तरह की राय नहीं हुई है, ना ही कोई चर्चा हुई। उक्त रेल फाटक पर राज्य सरकार की ओर से कंपनी पटना एंड गुरुग्राम की मैसर्स संभावी टेक्नो सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड ने सर्वे किया है, इसमें सांखला फाटक के पास बिन्नाणी बिल्डिंग से मटका गली तक अंडरब्रिज बनाने के डिजाईन को फिजिबल माना है । लेकिन उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अनिल रैना ने प्रेस नोट जारी स्पष्ट किया है इस संंबंध में रेलवे से किसी तरह की राय-मशविरा नहीं हुआ है।
रेल फाटक के स्थान पर उसी जगह अण्डरब्रिज या ओवर ब्रिज बनाने के लिए रेलवे सहमत है। अन्यत्र स्थान पर रेलवे की जमीन को उपयोग में लेते हुए कोई भी प्रस्तावित अंडरब्रिज बनाने से रेलवे की भूमि पर स्टेशन के उन्नयन की जो कार्ययोजनाएं हैं, वे प्रभावित होंगी । ऐसे में रेलवे व राज्य सरकार को संयुक्त रूप से सर्वे कर अंतिम निर्णय पर पहुंचना आवश्यक है।





