




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में शिवबाड़ी क्षेत्र में गुरुवार को यूआईटी और नगर निगम की ओर से की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं। दोनों विभागों की संयुक्त कार्यवाही में शिवबाड़ी क्षेत्र की मदन विहार कॉलोनी में बड़े पैमाने पर मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की दीवारें अतिक्रमण मानकर ध्वस्त कर दी गई। जबकि लोगों का कहना है कि उन्होंने पट्टेशुदा जगहों पर निर्माण करवा रखा है। इसके बावजूद निगम और यूआईटी के दस्ते ने बुलडोजर चला दिया। लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ी करने के नाम पर उनके पट्टेशुदा निर्माण तोड़ना जायज नहीं है। सड़क के लिए दूसरी साइड पर जगह होने के बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है।
आपको बता दें कि यूआईटी और निगम की ओर से की गई कार्यवाही में एक पूर्व उप जिला प्रमुख की बिल्डिंग भी शामिल हैं। इसके अलावा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी शामिल है। कार्यवाही के दौरान निगम के आयुक्त केएल मीणा, यूआईटी के एक्सईएन राजीव गुप्ता सहित पुलिस बल मौजूद रहा।





