Friday, April 19, 2024
Hometrendingबॉर्डर एरिया के पुलिस थानों की इस कमी से सुरक्षा पर उठ...

बॉर्डर एरिया के पुलिस थानों की इस कमी से सुरक्षा पर उठ रहे सवाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com। जिले में बॉर्डर इलाकों के चार पुलिस थानों के लैण्डलाइन फोन पिछले कई दिनों से डेड पड़े हैंइससे संबेधित थानों का संचार नेटवर्क पूरी तरह गड़बड़ाया हुआ है। जानकारी के अनुसार जिले में पूगलखाजूवालादंतौर और छत्तरगढ पुलिस थानों के लैंड लाइन फोन पिछले कई दिनों से बंद पड़े है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अहम बॉर्डर से लगते इलाकों के इन पुलिस थानों के फोन डेड होना गंभीर मामला हैलेकिन जिला पुलिस के उच्च अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे है। 

इन थाना इलाकों में कही कोई घटना हो जाए तो पुलिस से संपंर्क करना हो तो कैसे किया जाएगायह विभाग के बड़े अधिकारियों के लिए सोचने वाली है। आमआदमी के पास पुलिस थाने के लैंड लाइन फोन नम्बरों के अलावा कोई किसी पुलिस अधिकारी के पर्सनल नम्बर तो होते नहीं हैउसके पास केवल संबंधित थाने के लैंड लाइन नम्बर ही होगा और वह उसी फोन पर घटनाक्रम बताने का प्रयास करेगालेकिन जब लैड लाइन फोन बंद पड़ा है तो वह शख्स किसको फोन करेगाजानकारी में रहे कि लैड लाइन फोन बंद होने की शिकायत आज या कल की नहीं बल्कि काफी लम्बे से है। लेकिन विभाग के बड़े अधिकारियों ने इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाल पाए।

साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद और उज्जवल का होगा सम्मान

नामी रेस्टोरेंट में नाश्ता करने आये युवक का मोबाइल चोरी, फुटेज कर दिए गायब, अब…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular