Friday, March 29, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : नशा कारोबार के सरगना सहित तीन जने गिरफ़्तार, पूछताछ में...

बीकानेर क्राइम : नशा कारोबार के सरगना सहित तीन जने गिरफ़्तार, पूछताछ में खुलासा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बी. एल. मीणा के निर्देश पर बीकानेर पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्‍त अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए तीन जनों को दबोच लिया है। आईजी मीणा के निर्देश पर गठित की गई पुलिस टीम ने मुख्‍य सरगना कूच बिहार बंगाल के संतोष बर्मन सहित कोशिक बर्मन को गिरफ़्तार किया है। इसके अलावा इनसे गांजे की डिलीवरी लेने वाले बीकानेर के रामपुरा बस्‍ती निवासी शुभकरण पुत्र रामेश्‍वर लाल को भी गिरफ़्तार किया गया है।

शुभकरण ने पूछताछ में बताया कि मेरी बुआ का लडका मदन पुत्र केसरीचंद नायक निवासी रामपुरा बस्‍ती के घर पर गांजा छुपाया हुआ है। इस पर पुलिस टीम ने नयाशहर थानाप्रभारी ईश्‍वरप्रसाद को जरिये टेलीफोन सूचना देकर उक्‍त आवास से 5 किलो 800 ग्राम गांजा आरोपी प्रवीण पुत्र मदन नायक को गिरफतार कराया। पुलिस के मुताबिक यह गैंग अंतर्राज्यीय स्‍तर पर गांजे की सप्‍लाई कर रहा था। इस गैंग का पर्दाफाश करने के लिए गठित टीम में नोखा थानाप्रभारी भगवान सहाय मीणाकांस्‍टेबल नानूराम गोदाराओमप्रकाश राहडविमलेश कुमारसोमवीर सिंह राजेश आदि शामिल थे।

बॉर्डर एरिया के पुलिस थानों की इस कमी से सुरक्षा पर उठ रहे सवाल…

साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद और उज्जवल का होगा सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular