बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को कलक्टे्रट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को 21 फरवरी को पुष्करणा समाज के सामूहिक सावे को देखते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा–निर्देश दिए। कलक्टर ने नगर विकास न्यास, नगर निगम व सार्वजनिक निर्माण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के अंदरुनी परकोटे में सड़कों की मरम्मत करवाई जाए तथा शहर को स्वच्छ बनाया जाए। सार्वजनिक विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। नगर विकास न्यास, नगर निगम व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी संयुक्त दल बनाकर शहर में सड़कों की स्थिति का जायजा लें। जिन स्थानों पर नाली व नाले के ओवर फलों होने से या नाली नहीं होने से सड़क बार–बार टूटती है, उन स्थानों पर सफाई व नाली का निर्माण करवाया जाए।
केरोसिन मुक्त बीकानेर बने
बैठक में कलक्टर ने कहा कि फरवरी 2019 के बाद जिले में केरोसिन नहीं मंगवाया जाए, ऐसी व्यवस्था की जाए। रसद विभाग सभी कंपनियों के गैस डीलरों की बैठक बुलाकर उनसे गैस कनेक्शन धारकों की सूची प्राप्त कर उसका सत्यापन करवावें। जिन लोगों के पास गैस कनेक्शन नहीं है उनको गैस कनेक्शन दिलवाने के लिए प्रेरित करें।
चिकित्सा सेवाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं
जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नियमित रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व अन्य अस्पतालों का निरीक्षण करें तथा सफाई, दवाइयोंं के साथ–साथ चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ की उपस्थिति के स बंध में नियमित मोनिटरिंग करें। अस्पताल में पड़े कबाड़ को हटवाएं तथा पलंग, चद्दर आदि को सुव्यवस्थित करवाएं। चिकित्सकों की सुबह व शाम को भी ओ.पी.डी. सुनिश्चित करें। अवधि पार दवा किसी भी हालत में रोगियों को नहीं दी जाए। जिन प्रसूताओं के विभिन्न योजनाओं में सहयोग राशि बकाया है उनका वितरण करें।
यह भी दिये निर्देश
बैठक में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने श्रम विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए कि श्रमिकों की समस्याओं का तत्काल हल नहीं करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के पंजीयन, उनके बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृृति को दिलवाएं। शनिवार व रविवार सहित विभिन्न अवकाशों के दिन कार्य कर श्रमिकों के प्रकरणों का नियमित निस्तारण करें।
कुमार पाल गौतम ने कहा कि नगर विकास न्यास व नगर निगम पब्लिक पार्क को साफ सुथरा व आकर्षक बनाने के लिए कार्य करें। पब्लिक पार्क में लगे अस्थाई ठेलों को हटाया जाए। शहर के सर्किल, प्रमुख स्मारकों व पुरातत्व महत्व के स्थलों पर निजी विज्ञापनों के बैनर व पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करवावें। सार्वजनिक व पुरातत्व स्थलों को पोस्टर व बैनर के माध्यम से स्वरूप बिगाडऩे पर 6 माह की कैद का प्रावधान है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री ने किए दनादन सवाल तो ऐसे बगलें झांकते नजर आए ये अफसर…
शंकर सिंह राजपुरोहित को मिला ‘भंवरलाल सबळावत व्यंग्य पुरस्कार’