Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरपुष्करणा सावा : धनतेरस को आएगा पूरा टाइम-टेबल, ऐसे तय हुई तिथि...

पुष्करणा सावा : धनतेरस को आएगा पूरा टाइम-टेबल, ऐसे तय हुई तिथि…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पुष्करणा ब्राह्मण सामूहिक सावे की तिथि 21 फरवरी 2019 निर्धारित कर दी गई है। समाज के प्रबुद्ध लोगों एवं ज्योतिषियों ने लम्बे विचार-विमर्श के बाद शुक्रवार को दशहरा पर यह तिथि घोषित की है। यहाँ जस्सोलाई क्षेत्र में स्थित घेरूलालजी शिव मन्दिर में कीकाणी एवं लालाणी व्यास जाति की तरफ से पंडितों एवं ज्योतिषियों को आमंत्रित किया गया था।

परम्परा के अनुसार जैसे ही राज ज्योतिष आचार्य जाति की ओर से सावे के लिए 21 फरवरी 2019 तारीख दी तो पंडितों और ज्योतिषियों ने शास्त्रार्थ के माध्यम से सावा शोधन शुरू कर दिया। जिसमें प्रमुख ज्योतिषि परिवार, किराडू जाति, चौथाणी ओझा, नानकाणी ओझा, भादाणी व सूरदासाणी के अलावा अन्य प्रमुख ज्योतिषि भी उपस्थित हुए। राज आचार्य द्वारा दी गई तारीख पर बहस शुरू हुई पंडितों के अलग-अलग गु्रप ने शास्त्रार्थ के माध्यम से पुस्तकों के प्रमाण दिये। ग्रहों पर पंडितों ने अपने तर्क दिए।

आखिरकार संवत् 2075 फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि पर सभी पंडितों एवं ज्योतिषियों ने अपनी सहमति बनी तथा व्यास कुल की ओर से पंडितों द्वारा सर्वसम्मति से तय की गई और सर्वशुद्ध सावा की घोषणा की। सावा शोधन से पहले गणेश पूजन किया गया। इसमें लालाणी व कीकाणी व्यासों के पंच एवं ट्रस्टी भवानी शंकर व्यास मन्नु काका, नारायण दास व्यास, बद्री नारायण व्यास, बृजेश्वर लाल व्यास, गोपाल व्यास लालाणी, अविनाश व्यास, गोपाल व्यास, काला महाराज, शिवकुमार व्यास, कैलाश व्यास, विष्णु व्यास ने पूजा करवाई।

इन पंडितों ने किया सावे का निर्धारण

राजेन्द्र किराडू, बंशीधर ओझा, अशोक ओझा चौथाणी, राज ज्योतिष आचार्य, सुशील किराडू, विमल किराडू, नथमल ओझा, सुशील ओझा, महेश ओझा, सत्ता महाराज, जितेंद्र ओझा, सूर्य नारायण ओझा, भैंरु बक्श छंगाणी, मदन छंगाणी, गणेश छंगाणी, ठाकुर उपाध्याय मौजूद रहे। सावे की तिथि घोषित के बाद सावा समिति के अध्यक्ष नारायण दास व्यास द्वारा आए हुए गुरुओं, विद्वान पंडितों एवं ज्योतिषाचार्यो का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर सावे के द्वितीय चरण के तहत सावे के सम्पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा 5 नवम्बर (धनतेरस) के दिन करने का निर्णय किया गया।

चुनावी बयार : सट्टा बाजार में आई गर्मी, जानिए ताजा अपडेट

टिकट कटता देख तीसरे मोर्चे को पकड़ेंगे दावेदार, 25 प्रतिशत सीट पर असर

हारे हुए नेताओं को लेकर दुविधा, 105 को दिए थे टिकट, 14 ही जीते

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular