Thursday, January 2, 2025
Hometrendingपुष्‍करणा सावा-2024 : सावे में सेवा कार्य के लिए महिलाओं की विंग...

पुष्‍करणा सावा-2024 : सावे में सेवा कार्य के लिए महिलाओं की विंग भी उतरी

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुष्करणा सावा-2024 में समाज की कई संस्थाओं ने सेवा कार्य करने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में समाज की महिलाओं ने गौ धन मित्र की महिला विंग के माध्यम से विवाह में गोबर से बने पदार्थ जो विवाह पद्धति में प्रयोग में आने वाले है जैसे- हवन के कंडे, गोबर से बनी ईंट, पंच मुखी दीपक आदि ऐसे कई सामान है जो नि:शुल्क वितरण करने का बीड़ा उठाया है। जिसका पोस्टर लोकार्पण महिलाओं ने बेनीसर बारी स्थित गौ धन मित्र के बाहर चौकी के पास किया।

इस अवसर पर कृष्णा देवी बोड़ा, सरयू रानी व्यास, 2024 की बीकानेर की मिसेज बीकाणा आशा आचार्य, समाजसेवी उपासना जैन, अरुणा चूरा, बॉबी देरासरी, मनीषा व्यास, मीनाक्षी व्यास आदि महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम में गोपाल व्यास, शुभम जोशी व महेंद्र जोशी ने कहा कि समाज की महिलाओं को ऐसे नेक कार्य जिससे गौ माता का संरक्षण हो, कन्या विवाह में सहयोग हो, ऐसे नेक कार्य करने का प्रयास करते रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular