








बीकानेर abhayindia.com अखिल भारतीय पुष्करणा नवयुवक संघ के पुष्करणा गौरव सम्मान समारोह का आयोजन 24 जनवरी को होगा।
संघ के संयोजक श्याम पुरोहित ने बताया कि रविवार को सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक जेठानंद व्यास ने कहा कि देशभर के पुष्करणा समाज के लोगों का सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व करने वाले बीकानेर में पुष्करणा समाज के ज्यादातर युवा सोशियल समाज के कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी निभानी चाहिए।
व्यास ने कहा कि युवा चाहें तो पुष्करणा समाज को और ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। इस अवसर पर अमरचंद व्यास, भवानीशंकर उपाध्याय, वीणा आचार्य, इंद्रा व्यास, मीना आचार्य, अर्चना रंगा, अनुराधा आचार्य, स्नेहराज टंकशाली, सत्तू महाराज, युवा महेश सिंह पुरोहित, सुरेंद्र व्यास, पूर्व पार्षद नरेश जोशी, गिरिराज जोशी, आदित्य कल्ला, योगेश व्यास आदि ने भाग लिया।
24 को जुटेंगे सामाजिक बंधु…
अखिल भारतीय पुष्करणा नवयुवक संघ के तत्वावधान में पुष्करणा गौरव सम्मान समारोह 24 जनवरी आयोजित किया जाएगा। स्नेहराज टंकशाली ने बताया कि समारोह में राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, मुम्बई व महाराष्ट्र राज्यों से भी पुष्करणा समाज के लोगों की भागीदारी रहेगी।





