बीकानेर abhayindia.com गैंगस्टर मर्डर मामले में पंजाब पुलिस ने मोस्ट वांटेड रोहित गोदारा को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि रोहित गोदारा पंजाब के मुख्तसर जिले के मलोट में मनप्रीत माना के मर्डर केस में वांछित था। जिसको पंजाब पुलिस ने चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत हिरासत में लिया है।
मनप्रीत पंजाब का गैंगस्टर था। मनप्रीत जिम से अपनी जगुआर में बैठकर जा रहा था इसी दौरान उसे गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई की चार दिन पहले प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तारी हुई थी। बता दें कि रोहित गोदारा को पिछले दिनों रेंज बीकानेर आईजी की टीम ने सरदारशहर सरपंच प्रतिनिधि भीम सारण की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसको सरदारशहर पुलिस ने ले गई थी।