कोलायत Abhayindia.com कोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी ने जनसंपर्क के दौरान कई क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सरकार पर हमला बोला।
समुद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार देर शाम भाटी मौखा गांव पहुंचे मौखा गांव में सोहन महाराज, राजराम सारण, उपसरपंच चुनाराम सियाग, मोहनलाल सुथार, गोकुल दान चारण, शम्भु दान, मोहनराम लुहार, सवाई दान चारण, सोहनदास सारण ने ग्रामीणों के साथ अशुमान सिंह का भव्य स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी इसके बाद झझू पहुँचे। झझू में भी अंशुमान सिंह का स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी भाटी ने कहा कोलायत की जनता मेरा परिवार है लेकिन पिछले दस सालों में कोलायत में कमीशनखोरी, रॉयल्टी जमीनी का अवैध आवंटन के कारण आम जन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा है। पिछले दस सालों में कोलायत में कांग्रेस के कुशासन में भू-माफियाओं ने यहां की जनता को कहीं का नहीं छोड़ा। कोलायत के प्रतिनिधि उर्जा मंत्री थे लेकिन सबसे ज्यादा बिजली संकट कोलायत को ही भुगतना पड़ा।
उन्होंने कहा मैं जनता के लिए 365 दिन 24 घंटे उपलब्ध हूँ। आम जन बिना किसी मध्यस्थ के मेरे से सीधा संवाद कर सकते है। मेरी ओर से उन्हें कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व सरपंच मनोहर सिंह, चंपालाल नाई, बाबुलाल कुमावत, शंकरलाल भार्गव, हसन खां, अनार खां कोतवाल, फरीद खां, जमाल खा, सोनु खां परिहार, कालू खां कुरसी. करणी सिंह फौजी, मदनलाल भार्गव ने भाटी को विश्वास दिलाया की क्षेत्र की जनता उन्हे झझू क्षेत्र से आगे रखेगी। इस अवसर पर ईल्मुद्दीन गोरी, शेर मोहम्मद गोरी, सकूर खा सिपाही, मालु खा. सलीम खां नूरे खां, गनी खा करीम खां, बरकत खा. उमाराम नायक, इलियास तेली फरीद खा व जगाल मागलिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके बाद भाटी बीकमपुर में पहुँचे।
बीकमपुर में सरपंच संग्राम सिंह के साथ ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया। इस अवसर पर बीकमपुर सरपंच संग्राम सिंह ने अपने दल बल के साथ भाटी को विश्वास दिलाया की 25 नवम्बर को होने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करेंगे। भाजपा प्रत्याशी भाटी ने बुधवार को मुर्ज खेतोलाई मूलवान, लोहिया, खाखूसर, बाला, हदा, थुम्बली, खारिया मलिनाथ, खारिया बास, नियाकौर, खिखनिया पट्टा, खिखनिया कुण्डलियान, खिन्दासर, दासुडी. लम्माणा भाटीयान, लम्माणा मूलवान में सघन जन सम्पर्क कर समर्थन जुटाया। इन गांवों में भाटी का भव्य स्वागत किया गया।