Sunday, December 22, 2024
Hometrendingजश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला, अमन की दुआ मांगी

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला, अमन की दुआ मांगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पैगम्‍बर साहब के जन्‍म दिन बारह रबीउल अव्‍वल (जश्ने ईद मिलादुन्नबी) का जश्‍न परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस मौके पर जुलूस निकाला गया और अमन की दुआ मांगी गई।

जुलूस को शहर काजी शाहनवाज हुसैन, हाफिज फरमान अली, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने रवाना किया। विभिन्‍न क्षेत्रों में जुलूस का पुष्‍प वर्षा से स्‍वागत किया गया। कोटगेट पर शहर भाजपा अध्‍यक्ष विजय आचार्य, मुमताज अली भाटी, अयूब खान कायमखानी, पूर्व शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष जनार्दन कल्ला, पूर्व पीसीसी सदस्य मोहम्मद हारुन मेमन होलसेल भंडार के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह सहित अनेक जनों ने जुलूस का पुष्‍प वर्षा से स्‍वागत किया।

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर खिदमतगार खादिम सोसायटी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन सीएमएचओ डॉक्टर राजेश गुप्ता व पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने किया।

राहे-इलाही की तरफ से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आज सेवा आश्रम में रहने वाले बच्चों को भोजना कराया। सेवा से जुड़े इमरान ने कहा कि समय-समय पर आश्रम में आकर बच्चों और ज़रूरतमंद लोगों को अपने हाथों से खाना वितरित कर खिलाते है। इस तरह के नेक कार्यों से मन को सुकून की अनुभूति होती है। हर सक्षम व्यक्ति को आगे आना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular