Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरहैलीपेड हो रहा तैयार, विरोध करने वालों को नजरबंद की तैयारी

हैलीपेड हो रहा तैयार, विरोध करने वालों को नजरबंद की तैयारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

मुकेश पूनिया/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई में गुरूवार को बीकानेर पहुंच रही राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर स्थानीय भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि ज्यादा से ज्यादा भीड़ एकत्रित करने की पुरजोर कोशिश में जुटे है। पार्टी नेता यहां कार्यकर्ताओं के साथ शहर के गली-बाजार व घर-बार पहुंचकर पीले चावल बांट कर लोगों को राजे की सभा में पहुंचने का न्यौता दे रहे है। वहीं प्रशासन और पुलिस ने भी गौरव यात्रा की तैयारियों में जुट गये है।

हैलीपेड से लेकर सभा स्थलों एवं गौरव रथ की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने मंगलवार को बीकानेर पहुंचे एडीजी राजीव शर्मा ने रैंज महानिरीक्षक दिनेश एमएन, जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गौदारा समेत जिला पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यंमंत्री की गौरव यात्रा के हैलीपेड, सभा स्थलों एवं गौरव रथ के रूट का जायजा लिया। गौरव यात्रा के विरोध की आंशका को देखते हुए पुलिस ने उन लोगों को सूचीबद्ध कर नजरबंद की तैयारी शुरू कर दी है जो गौरव यात्रा में मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर सकते है। जिन लोगों को सूचिबद्ध किया गया है उनमें शहर कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा बीकानेर और केईएम रोड़ व्यापार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल बताये जा रहे है। ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने इनकी निगरानी भी बढ़ा दी है।

जानकारी में रहे कि मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के दौरान जिले में कोलायत के आरडी 860 वहां से पूगल और लूणकरणसर होते हुए बीकानेर पहुंचगी जहां रथयात्रा के साथ रोड शो का आयोजन होगा और जूनागढ़ के सामने बड़ी सभा होगी। सुरक्षा के लिहाज मुख्यमंत्री के सभा स्थलों और रोड शो के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के गौरव रथ में भी चुनींदा लोग ही सवार होंगे, जिनमें केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी, जिले के चारों विधायक और शहर-देहात भाजपा अध्यक्ष शामिल होगें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular