जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के सरकारी विभागों में तबादलों का दौर चल रहा है। इस बीच, खबर है कि सरकार तबादलों की तिथि दो-तीन दिन आगे बढ़ा सकती है। बताया जा रहा है कि कई मंत्रियों-विधायकों ने तबादला तिथि आगे करने की मांग उठाई है। इसे देखते हुए सरकार के स्तर पर गुणावगुण के आधार पर फैसला होगा।
जानकारी के अनुसार, कई विभागों ने अभी तक तबादला सूचियां तैयार नहीं की है। ऐसे माना जा रहा है कि इसे लेकर जल्द ही युद्धस्तर पर काम शुरू होने वाला है। इसके साथ ही तबादला सूचियां जारी भी नहीं बनाई।
आपको बता दें कि सरकार ने दस दिन के लिए तबादलों पर प्रतिबंध हटाया था। वहीं, शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर सरकार ने कहा है कि कुछ लंबित नीतिगत निर्णय होने के कारण यह रोक जारी है।