Tuesday, March 25, 2025
Hometrendingबीकानेर में राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री के दौरे की तैयारियां, सभा स्‍थल का...

बीकानेर में राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री के दौरे की तैयारियां, सभा स्‍थल का लिया जायजा

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्‍थान के राज्‍यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्‍तावित बीकानेर दौरे को देखते हुए प्रशासन सक्रिय है। इस बीच, भाजपा पदाधिकारियों ने भी दौरे के दौरान होने वाली सभा स्थल का जायजा लिया।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने 26 मार्च को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर दौरे को लेकर सोमवार को संभाग कार्यालय में कार्यक्रम प्रभारी व प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला की उपस्थिति में बैठक कर तैयारियों को लेकर चर्चा की। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभा स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कार्यक्रम प्रभारी भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला ने कहा 26 मार्च को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर पहुंचेंगे फिर वहां से स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, जिला मंत्री मनीष सोनी, कौशल शर्मा, चंद्रमोहन जोशी, जेठमल नाहटा, भवानी पाईवाल, गजेंद्र भाटी, विमल पारीक ने सभा स्थल का जायजा लिया।

वहीं, राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे बुधवार प्रातः 9.45 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। राज्यपाल श्री बागडे, विश्वविद्यालय के नवम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा दोपहर 1 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से दोपहर 1.15 बजे हवाई मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular