Thursday, January 16, 2025
Hometrendingपूनरासर मेले की तैयारी, कन्‍हैया लालजी की प्याऊ पर मिलेगी भोजन-जल की...

पूनरासर मेले की तैयारी, कन्‍हैया लालजी की प्याऊ पर मिलेगी भोजन-जल की व्‍यवस्‍था

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में भादवे की रंगत शहर मे परवान पर है। बाबो भली करे सेवा संस्था डागा मोहल्ला की ओर से 2 सितम्बर सोमवार को सुन्दर काण्ड पाठ, बाबे की ज्योत और मनोज रंगा द्वारा न्यू भजन “माने पूनरासर बुला लीजो “का लोकार्पण किया गया।

संस्था के अशोक व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा पूनरासर पैदल यात्रियों के लिए कन्‍हैया लालजी की प्याऊ पर 7 सितम्बर से 9 सितम्बर तक भोजन व जल सेवा निरंतर जारी रहेगी। संस्था के पदाधिकारी चंचल, गंगाधर, नौरंग (यश), गिरधारी, लक्ष्मी नारायण व्यास, महेश पारीक, रूपकिशोर, निखिल, दीपक, शशांक, पवन, ललित मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular