








जयपुर/बीकानेर ABHAYINDIA.COM राजस्थान में लॉकडाउन (Rajasthan Lockdown) को आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इस पर फैसला टास्क फोर्स की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर होगा। टास्क फोर्स संभवत: आज अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंप सकती है। इस बीच, मुख्यमंत्री गहलोत ने आज लॉकडाउन को लेकर बीकानेर के व्यापारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की।
व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को लॉकडाउन के चलते व्यापार में आ रही परेशानियों से उन्हें अवगत कराया, साथ ही लॉकडाउन के संबंध में हालात के हिसाब से ही निर्णय लेने की बात भी कही। फल-सब्जी व्यवसाय को लेकर अरविंद मिडढा ने सीएम को कई सुझाव दिए। इसके अंतर्गत मंडी क्षेत्र को सेनेटाइज करने के अलावा अन्य व्यवस्थाओं पर बात कही। इसी तरह भुजिया, पापड, मिठाई सहित अन्य व्यापार से जुडे लोगों ने भी सीएम से कुछ सहूलियतें मांगी। व्यापार से जुडे कमल कल्ला, घेवरचंद मुसरफ, दीपक अग्रवाल, कन्हैयालाल सेठिया, शंभूदयाल गुप्ता, आशीष अग्रवाल आदि ने व्यापारिक इकाइयों के बिजली बिलों में स्थायी शुल्क को लेकर राहत देने फूड प्रोसेसिंग इकाइयों के संचालन सहित कई अन्य मसलों पर सुझाव दिए।
राजस्थान : सार्वजनिक स्थानों पर थ्री लेयर मास्क लगाना अनिवार्य
आपको बता दें कि राजस्थान में लॉकडाउन की अवधि वर्तमान में 14 अप्रैल तक निर्धारित है, लेकिन ताजा हालातों को देखते हुए इसे आगे भी जारी रहने के पूरे आसार हैं। एसीएस होम राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स ने लॉकडाउन पर फैसले के लिए अपनी रिपोर्ट सीएम गहलोत को सौंपने की तैयारी कर ली है। असल में, लॉकडाउन हटाने या आगे और बढाने का निर्णय इसी आधार पर होना बताया जा रहा है। हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि टास्क फोर्स की रिपोर्ट के बाद सीएम गहलोत कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी राय बताएंगे। इसके बाद ही इस पर अंतिम फैसला हो सकेगा।
सूत्रों का दावा है कि टास्क फोर्स ने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने के पक्ष में है। फिलहाल 24 जिलों में कोरोना संक्रमण के रोगी मिल चुके हैं। इसे देखते हुए एक साथ लॉकडाउन को खोलना संभव नहीं होगा।





