Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingपीटीईटी परीक्षा की तैयारियां पूरी, 16 सितंबर को डूंगर कॉलेज में होगी...

पीटीईटी परीक्षा की तैयारियां पूरी, 16 सितंबर को डूंगर कॉलेज में होगी परीक्षा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय की ओर से 16 सितम्बर को प्रस्तावित पीटीईटी परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

समन्वयक डॉ. जी. पी. सिंह ने बताया कि सम्भागीय एवं जिला पर्यवेक्षकों की एक आवश्यक बैठक में पीटीईटी परीक्षा से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस बैठक में कोविड संबंधी सरकारी एडवाईजरी की पालना के विशेष निर्देश दिए गए। डॉ. सिंह ने बताया कि पीटीईटी परीक्षा दो पारियों में 16 सितम्बर को चार वर्षीय बीए,बीएड, बी.एससी.,बीएड. पाठ्यक्रम के लिए सुबह 9 से 12 एवं दो वर्षीय बीएड पाठ्क्रम के लिए दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। डॉ. सिंह ने बताया कि सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए लगभग 2100 परीक्षा केन्द्र पूरे प्रदेश में स्थापित किए गए।

यह करना होगा जरूरी

परीक्षार्थी मास्क पहनकर आऐगें। सामाजिक दूरी की पालना करनी होगी। परीक्षार्थियों के अभिभावकों को भी गाइडलाइन फॉलो करनी होगी। परीक्षार्थी को अपने साथ वैध फोटो आईडी लेकर आनी होगी। वैध फोटो आइडी, प्रवेश-पत्र व मास्क के बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा समय से एक घंटे पहले केन्द्रों पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड करने होगेें।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular