







बीकानेर Abhayindia.com प्रीडीएलए परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी राजकीय एवं निजी क्षेत्र की मान्यता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थाओं में प्रवेश के लिए ऑन लाइन पंजीयन अब तीन नवम्बर तक कर सकेंगे।
परीक्षा का परिणाम 7 अक्टूबर को घोषित किया गया था। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू की गई है। ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए युवा आशार्थियों में उत्साह देखा जा रहा है।
प्रीडीएलएड परीक्षा के समन्वयक पालाराम मेवता के अनुसार 28 अक्टूबर को लगभग 15 हजार से ज्यादा से अभ्यर्थियों ने पंजीयन शुल्क जमा कराने बाद अध्यापक शिक्षा संस्था, संस्थान के लिए ऑनलाइन विकल्प प्रस्तुत किए है। अभ्यर्थी अब २ नवंबर को रात 12 बजे तक ऑनलाइन विकल्प चयन की प्रक्रिया कर सकेंगे। शुल्क जमा करवाने के बाद 3 नवंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन विकल्प प्रस्तुत कर सकेंगे।



