Thursday, February 27, 2025
Hometrendingउरमूल डेयरी के पूर्व चेयरमैन जाखड़ की तृतीय पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान...

उरमूल डेयरी के पूर्व चेयरमैन जाखड़ की तृतीय पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad

छत्तरगढ़ Abhayindia.com स्व. चौ. हरजीराम जाखड़ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से स्वर्गीय हरजीराम जाखड़ की तृतीय पुण्यतिथि पर प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी स्टेडियम, 507 हैड में किया गया। इस समारोह में छत्तरगढ़ उपखंड की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के विद्यार्थियों और युवाओं को प्रेरणा देना और उनकी उपलब्धियों को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुख्य अतिथियों में देवाराम सैनी (कुलसचिव, रा. कृषि वि. वि. बीकानेर), वीरांगना शारदा चौधरी (उपायुक्त, उपनिवेशन विभाग), पवन कस्वां (वित्त नियंत्रक, SKRU बीकानेर), धर्मपाल खीचड़ (ADM मंडी समिति बीकानेर), मोहनलाल सियाग (अतिरिक्त शिक्षा निदेशक, बीकानेर), और अख्तर अली (जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर) सुखराम चौधरी रिटायर्ड वित्त सलाहकार आदि शामिल हुए।

इस कार्यक्रम में स्थानीय मेधावी व प्रतिभावान शख्सियतों को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट द्वारा इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभाओं को उनके कौशल, मेहनत व प्रगति के प्रति प्रेरित करने का अनूठा प्रयास किया। ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने बताया कि स्व. हरजीराम जाखड़ की स्मृति में यह पहल आगे भी जारी रहेगी, ताकि छत्तरगढ़ के युवाओं को उच्च लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

इस मुख्य श्रद्धांजलि सभा के अतिरिक्त पूर्व डेयरी चैयरमेन जाखड़ की पुण्यतिथि पर लूणकरणसर में भी किए श्रद्धा सुमन अर्पित ।स्थानीय तेजा भवन में स्व. जाखड़ की तृतीय पुण्यतिथि पर स्व जाखड़ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डालते हुए उनके तेल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्री शिव भवन जाट धर्माथ संस्थान के अध्यक्ष मोटाराम चौधरी ने स्वर्गीय जाखड़ पर विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त करते हुए उन्हे बेबाक व्यक्तित्व का धनी बताया।

चौधरी ने कहा कि वे पशुपालकों की पीड़ा को करीब से देखने और उस पीड़ा के समाधान का हिस्सा बनकर सबकी मदद करने वाले सच्चे हितेषी थे। जाखड़ हर समय इस बात पर चिंतन करते रहे कि ठेठ गांव, ढ़ाणी और खेत में जी-तोड़ मेहनत करने वालों का भला कैसे हो! जाखड़ ने सदैव सबके दुख और दर्द को अपना साझा दुख, दर्द माना। इस मौके पर पूर्व उपप्रधान अजय गौड ने स्वर्गीय जाखड़ को किसान व पशुपालक हितेशी होने के साथ-साथ एक निडर राजनेता बताया।

श्रद्धांजलि सभा में पूर्व जिला परिषद सदस्य सावंतराम पचार, एडवोकेट ओंकार सारस्वत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोदारा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष बीरबलराम हुड्डा, लालचंद थोरी, एडवोकेट रामलाल गोदारा, महीपाल सारस्वत, शिक्षक परताराम सींवर, कुंभाराम गोदारा, डॉक्टर भंवरलाल ज्याणी, ओंकार सिंह राठौड़, डेयरी कार्मिक ललित दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीराम लेघा, पूर्व सरपचं सुरेश गोदारा, देवीगर गुसाई, हरिदत्त सारस्वा, पुरखाराम बिजारणिया, पूर्व सरपंच लालचंद गोदारा, दलीप थोरी, राकेश गाट, मोहन गोदारा, नेतराम भुवाल, गोपाल कुलड़िया, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश गौड, एडवोकेट महेंद्र सिंह चौधरी, किशनलाल गाट, ओम प्रकाश डेलू, रामावतार बिजारणिया, जगदीश बिजारणिया, राकेश भादू, दौलाराम लेघा, कानदास स्वामी, कंवरसैन नैण, प्रभु राम गाट, अली शेर सद्दाम कुरेशी, हनुमान सियाग, लालचंद मूण्ड, जीएसएस अध्यक्ष रतीराम सारण, मदनलाल गाट, रामनिवास सारण, महावीर शर्मा, हरीराम गोदारा, सहीराम गोदारा, शिक्षक कालूराम सुंडा, भंवरलाल नेहरा, जगदीश थोरी, बालूराम थोरी, जगदीश कूकणा, नरेश गौड़, श्रवण जाखड़, महावीर उपाध्याय, मोलनाथ भादू, अनिल स्वामी, शिवलाल लेघा, आत्माराम बिश्नोई, राकेश गाट, मोहन गोदारा, सोहननाथ भादू, गोपाल जीनगर, विकास बांगड़वा, दीपक शर्मा, किशोर बैद, हनुमान थोरी सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे थोरी व गाट परिवार ने सभी आगतुकों का आभार जताया।

जाट धर्मशाला खाजूवाला में स्वर्गीय पूर्व चेयरमैन उरमूल डेयरी बीकानेर हरजीराम जाखड़ कि तृतीय पुण्यतिथि पर समाज द्वारा श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने स्व. जाखड़ के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूगल में जाट धर्मशाला में स्थानीय नागरिकों ने स्व जाखड़ के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्मरण किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular