Monday, February 10, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में गरमाएगी सियासत! वसुंधरा की यात्राओं से तेज हुई चर्चा, जानें-...

राजस्‍थान में गरमाएगी सियासत! वसुंधरा की यात्राओं से तेज हुई चर्चा, जानें- क्‍या है माजरा…

Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान की सियासत एक बार फिर सियासत गरमा सकती है। असल में, प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे की इन दिनों सामाजिक यात्राएं हो रही है। हालांकि, खुद वसुंधरा इसे सियासी नहीं मानती लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे है।

आपको बता दें कि वसुंधरा राजे ने छह फरवरी को शेखावटी में चार से पांच घंटे बिताए और माता की पूजा अर्चना की। जानकारों का कहना है कि वसुंधरा कोई बड़ा काम करना चाहती हैं तो माता से जुड़े पीठों पर जाती हैं। शांकभरी माता के यहां वसुंधरा राजे की यात्रा गुप्त नवरात्र के अंतिम दिन हुई है।

आपको यह भी बता दें कि शेखावटी के बाद वसुंधरा राजे मेवाड़ के बड़े मंदिरों में भी गईं। उन्होंने श्रीनाथजी, श्री द्वारकाधीश, चारभुजानाथ और एकलिंगजी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि ठाकुरजी से देश में खुशहाली और बहू निहारिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। यहां पर वसुंधरा राजे ने दिल्ली चुनाव पर बीजेपी की जीत का दावा किया था, जो सही भी साबित हुआ। वसुंधरा ने मंदिर में गोस्वामी नेमिष से मुलाकात कर बोला कि मंदिर में मैंने तो मेरी अरदास ठाकुरजी के समक्ष रख दी है, अब आप पैरवी करके मुराद पूरी करवाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular