Thursday, January 16, 2025
Hometrendingदेवीसिंह भाटी की सक्रियता से सियासत गरमाई

देवीसिंह भाटी की सक्रियता से सियासत गरमाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं।  अचानक सक्रिय हुए भाटी ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री से भेंट होने के बाद से सत्ता पक्ष व विपक्ष दोनों  के कान खड़े हो गए हैं।

पिछले कुछ माह से सुर्खियों से गायब रहने वाले भाटी ने पहले चरण में सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट कर आर्थिक रुप से पिछड़े सवर्णो के 10% आरक्षण में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने का आग्रह किया।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू को मिली ये बड़ी जिम्‍मेदारी…

इस मुलाकात के दौरान भाटी ने बीकानेर जिले की विभिन्न समस्याओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। कद्दावर नेता भाटी ने टिडडी नियंत्रण के लिए मशीनरी को सक्रिय करने की आवश्यकता जताई। भाटी ने कहा पिछले दिनों टिडडी के कारण बीकानेर जिले में विशेषकर कोलायत व खाजूवाला के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। भाटी ने मुख्यमंत्री गहलोत के समक्ष किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग पुरजोर शब्दों में रखी।

रक्‍तदान शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी दिखाया ऐसा उत्‍साह…

बीकानेर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकल आए लोग

हम आपको बता दे की बीजेपी छोड़ने वाले पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने शुक्रवार को जयपुर में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से भी मुलाकात की थी।

उल्लेखनीय है कि देवी सिंह भाटी जमीन से जुड़े हुए नेता है। अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत के बाद लगातार चुनाव जीतने वाले भाटी राजस्थान के एकमात्र करिश्माई नेता है जिनका ब्राह्मणों, मुसलमानों, राजपूतों, पिछड़े वर्ग, आरक्षण से वंचित सहित अन्य वर्गों में खासा प्रभाव है। भाटी ने 90 के दौर में सामाजिक न्याय मंच नाम से आरक्षण आंदोलन शुरू किया था। राजस्थान के लगभग हर जिले में उस दौर की रैलियों में उमडऩे वाली भीड़ ने राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक प्रेक्षकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular