Sunday, April 6, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में "मुफ्त की बिजली" पर सियासत हुई गरम, विपक्ष बोला- जनता...

राजस्‍थान में “मुफ्त की बिजली” पर सियासत हुई गरम, विपक्ष बोला- जनता पर ही आएगा कर्ज का बोझ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राज्य में सभी घरेलू उपभोक्ताओं को शुरूआती 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा के बाद से सियासत गर्म हो गई है। प्रदेश भाजपा ने आज सवाल उठाते हुए कहा है कि बिजली वितरण कंपनियों का कर्ज कहां से चुकाएंगे। भाजपा के विधायक एवं प्रवक्‍ता रामलाल शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री लगातार ऐसी ऐसी घोषणा कर रहे हैं जो आने वाले समय में पूरी नहीं होने वाली है। शर्मा ने एक बयान में कहा कि कल मुख्यमंत्री जी ने बिजली की दरों पर फिर से घोषणा की। लेकिन, क्या वह बताएंगे कि तीनों डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनियों) का एक लाख करोड़ रुपये से अधिक कर्ज आप कहां से चुकाएंगे। आज नहीं तो कल इस कर्ज़ का बोझ प्रदेश की जनता पर ही पड़ने वाला है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहलोत ने 2023-24 के बजट में मुख्‍यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने पर घरेलू उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लेने की बुधवार को घोषणा की थी। यह योजना एक मई से प्रभावी है। इधर, भाजपा के सवाल उठाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि मुख्‍यमंत्री द्वारा की गई घोषणा लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए है। घोषणा निश्चित रूप से उन लोगों को राहत प्रदान करेगी जो केंद्र सरकार की नीतियों के कारण भारी महंगाई से जूझ रहे हैं।

मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना का बढ़ा दायरा, घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिलिंग 4 जून से

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular